शिक्षा

पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए नशा उन्मूलन व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश


शनिवार को राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ट द्वारा 7 दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम में छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिए नशा उन्मूलन व बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ विषय पर प्रस्तुति दी गयी। 
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सभासद भगवत रावत ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने स्वयंसेवकों को नशे के दुष्प्रभाव एवं महिला सशक्तिकरण विषय के बारे में जानकारी दी एवं साथ ही स्वयंसेवकों को आशीर्वाद देते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया। 
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी  नीरज पैनुली, राजेश लोहनी व कविता नेगी द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पितृपक्ष प्रारंभ: तर्पण व पिंडदान की पूरी कहानी ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी की जुबानी
To Top

You cannot copy content of this page