नैनीताल।निकाय चुनाव को लेकर नैनीताल नगर पालिका सीट पर भाजपा से अध्यक्ष पद के लिए नगर के मल्लीताल बाजार वार्ड से निवर्तमान सभासद व मंडल महामंत्री मोहन सिंह नेगी ने भी अपनी मजबूत दावेदारी पेश करते हुए कहा है कि पार्टी किसी को भी टिकट दे हम सभी कार्यकर्ताओं का एक ही लक्ष्य होगा कि इस बार पालिका में अध्यक्ष पद पर भाजपा का परचम लहराना होगा।कहा कि मैं पार्टी का एक छोटा सा सिपाही हूं और जो आदेश मुझे मिलेगा मैं पूरी ईमानदारी से उसका निर्वहन करुंगा। आगे पड़े मोहन नेगी की शैक्षिक योग्यता व राजनीतिक कैरियर…..
शैक्षिक योग्यता एमए समाजशास्त्र,मास्टर इन जनरलिज्म एण्ड मास कम्यूनिकेशन एलएलबी।वर्ष 2000 से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के सक्रीय सदस्य, 2007 में डीएसबी परिसर में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार,2008 से 2010 तक भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री,2013 से 2016 तक भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष 2016 से 2017 तक भाजपा में जिला मीडिया प्रभारी तथा वर्तमान में मंडल महामंत्री का दायित्व निभा रहे हैं।