
हल्द्वानी। प्रदेश में आईटीआई अनुदेशक भर्ती की चयन प्रक्रिया न्यायालय में मामला लंबित होने के कारण फिलहाल रुक गई है। अभ्यर्थियों का कहना है कि वे लंबे समय से इस भर्ती प्रक्रिया के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं और अब अंतिम चरण में आकर इसका रुकना उनके भविष्य को अनिश्चितता में डाल रहा है।अभ्यर्थियों ने मांग करते हुए कहा कि सरकार न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर इस भर्ती को जल्द से जल्द पूरा कराए। उनका कहना है कि प्रदेश के कई आईटीआई संस्थानों में प्रशिक्षित अनुदेशकों की कमी से छात्रों की पढ़ाई और प्रशिक्षण प्रभावित हो रहा है, जिससे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम भी प्रभावित हो रहे हैं।अभ्यर्थियों ने यह भी कहा कि यदि भर्ती प्रक्रिया समय पर पूरी नहीं हुई तो प्रदेश में तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता पर नकारात्मक असर पड़ेगा। इसलिए उन्होंने सरकार से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप की अपील की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
