शिक्षा

कुमाऊँ विश्विद्यालय का छात्रों के प्रति सौतेला ब्यवहार: एनएसयूआई

नैनीताल। खटीमा कॉलेज में री चैकिंग मामले को लेकर मंगलवार को छात्र संगठन एनएसयूआई के छात्रों द्वारा कुमांउ विश्वविद्यालय में कुलपति एनके जोशी को ज्ञापन सौपा।

पूर्व छात्र नेता ने कहा कि खटीमा कॉलेज में फेल छात्रों की कॉपियों पर पुनर्विचार किया गया उसी की तरह और कॉलेजों के छात्रों की कॉपियां भी रीचेक किए जाने चाहिए जबकि विश्वविद्यालय द्वारा बाकी कॉलेज के छात्रों के साथ सौतेला ब्यवहार किया गया है और इसका एनएसयूआई विरोध कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग:नैनीझील में डूबती महिला की नाव चालक ने बचाई जान:देखे वीडियो

इस दौरान सूरज पांडे,संजय कुमार,सुनील मेहरा,शुभम बिष्ट,नीरज कन्याल,दीपक मोडेला,पंकज बिष्ट,आशीष कबड़वाल,अर्जुन रौतेला,सौरव पांडे, कुणाल बिष्ट,प्रज्वल बिष्ट,रोहित नेगी,बृज तिवारी, हिमांशु बिष्ट, लोकेश आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page