शिक्षा

नैनीताल के शिक्षक डॉ हिमांशु बने स्काउट के स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर 

नैनीताल। भारत स्काउट एवं गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा बेहतर समन्वयन हेतु प्रत्येक राज्य से एक पुरुष एवं एक महिला को स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। वही नैनीताल के शिक्षक एवं इन्नोवेटिव स्काउट ओपन ग्रुप के ग्रुप लीडर डॉ हिमांशु पांडे को स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर के रूप मे नामित किया गया।  

डॉ हिमांशु पांडे पिछले तीन दशक से विभिन्न पत्र पत्रिकाओं से एवं पत्रकारिता से प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से जुड़े रहे हैं। एक संध्या दैनिक के सम्वाददाता से अपना करियर प्रारंभ कर डॉ पांडे यूनाइटेड नेशन्स के लिए भी रिपोर्टिंग कर चुके हैं, एवं वर्तमान मे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया से संचालित “स्काउट वॉयस” में भारत के प्रतिनिधि के रूप में स्वैच्छिक योगदान दे रहे हैं।  साथ ही नैनीताल की प्रसिद्ध सामाजिक एवं साँस्कृतिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं।  

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल बैंक के सहयोग से रामलीला मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो का विधायक सरिता ने किया उद्धाटन

डॉ हिमांशु पांडे को स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर बनाए जाने पर शिक्षा जगत एवं मीडिया जगत के विभिन्न शिक्षाविदों एवं पत्रकारों सहित जिला मुख्य आयुक्त एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी के एस रावत, हल्द्वानी के सहायक स्काउट आयुक्त एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा,अटल उत्कृष्ट राईका हल्दूचौड़ के प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर, नैनीताल के जिला स्काउट सचिव आर  एस जीना सहित विभिन्न जिला सचिवों एवं ब्लॉक सचिवों ने इसे एक महत्तवपूर्ण उपलब्धी बताते हुए बधाई दी।

To Top

You cannot copy content of this page