राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम 2022 का एक दिवसीय कार्यक्रम आज खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में संपन्न हुआ।
राज्य स्तरीय इस कार्यक्रम के उद्घाटन एवं स्वागत समारोह में बोलते हुए जनपद नैनीताल के मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत जी ने सभी प्रतिभागियों, उनके मार्गदर्शक शिक्षकों एवं सभी अधिकारी गणों का हार्दिक स्वागत किया और इस कार्यक्रम की सफलता की कामना की।
एससीईआरटी के अपर निदेशक आर डी शर्मा द्वारा इस भव्य आयोजन की सफलता और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा के ऊपर यह कार्यक्रम केंद्र सरकार के द्वारा प्रत्येक राज्य में संचालित किया जा रहा है ।
एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक प्रदीप रावत द्वारा कहा गया कि इस प्रकार के कार्यक्रम शिक्षा से संबंधित एवं जनसंख्या हित से जुड़े हुए हैं जो कि समय समय पर शिक्षा विभाग द्वारा भी आयोजित किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दौलिया में अध्ययनरत छात्रा आयुषी पांडे जिन्होंने आजादी की अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है को मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यक्रम का मुख्य अतिथि नामित किया गया और छात्रा ने अपने ओजस्वी भाषण में लोगों को शिक्षित करने और भ्रांतियों को दूर करने की बात बहुत प्रभावशाली ढंग से रखी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय पार्षद नरेंद्र जीत सिंह कोहली ने की और इस कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी ।
इस कार्यक्रम में प्रमुखतः 3 विधाओं लोक नृत्य, रोल प्ले और निबंध प्रतियोगिता जिसके कई विषय रखे गए थे विभिन्न जनपदों के बच्चों के द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई ।
अंतिम परिणाम के रूप में आज की प्रतियोगिताओं में लोक नृत्य में प्रथम स्थान पर राजकीय कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज खनस्यूं जनपद नैनीताल प्रथम स्थान, केजीबीवी जनपद पिथौरागढ़ द्वितीय ,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झजड़ा जनपद चंपावत तृतीय स्थान पर रहे।
रोल प्ले प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लक्खीबाग जनपद देहरादून प्रथम स्थान,
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धौलाखेड़ा जनपद नैनीताल द्वितीय स्थान पर तथा राजकीय बालिका इंटर इंटर कॉलेज कनालीछीना जनपद पिथौरागढ़ तृतीय स्थान पर रहे।
निबंध प्रतियोगिता में जनपद चंपावत से कमल किशोर ने प्रथम स्थान, जनपद हरिद्वार से प्रिया ने द्वितीय स्थान तथा जनपद रुद्रप्रयाग से मोनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस आयोजन में प्रमुख भूमिका में अजय नौडियाल अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा नैनीताल , एससीईआरटी के प्रतिनिधि के रूप में चेतना मिश्रा ,सीमा त्रिवेदी , हरीश सिंह बिष्ट के अतिरिक्त खंड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी हरेंद्र मिश्र, जिला विज्ञान समन्वयक डॉ० दिनेश जोशी, हेम त्रिपाठी, हेमंत डुंगराकोटी, शंकर सिंह बोरा, प्रदीप जोशी,कन्नू जोशी,डॉ० विवेक पांडे, केएन लोहनी, गौरी शंकर काण्डपाल के द्वारा अपनी भूमिकाएं निभाई गई।
*निर्णायक मंडल में डॉ प्रभा पंत, डॉ हरीश जोशी, रेखा जोशी राजीव शर्मा के द्वारा दायित्व निभाया गया।
कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडे, अमर सिंह बिष्ट, मीना पलियाल के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
स्थानीय संयोजक प्रधानाचार्या खालसा इंटर कॉलेज कमला शैल ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।