कुमाऊँ

नैनीताल में राज्य आंदोलनकारियों ने बैठक कर मांगो पर किया विचार-विमर्श 

नैनीताल। मंगलवार को राज्य आंदोलनकारी दीवान सिंह कनवाल की अध्यक्षता में राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा से जुड़े आंदोलनकारियों ने नैनीताल क्लब में बैठक की। इस दौरान आंदोलनकारियों ने विभिन्न मांगों और मुद्दों पर विचार विमर्श किया। आंदोलनकारियों ने कहा कि आज राज्य स्थापना को 22 वर्ष बीतने को है। मगर जिस अवधारणा को लेकर उन्होंने विरोध का बिगुल बजाया था, वह कार्य आज धरातल पर नहीं दिखते। बैठक में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होने का निर्णय लिया गया। दीवान सिंह कनवाल ने बताया कि आंदोलनकारियों को  दस प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था, आंदोलनकारियों को चिन्हित कर उन्हें राज्य आंदोलनकारी घोषित करने, चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों की विधवाओं को पेंशन और परिचय पत्र जारी करने, पलायन की रोकथाम, गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने और राज्य आंदोलनकारियों को 15 हजार मासिक पेंशन दिए जाने की मांग को लेकर नौ नवंबर को संगठन के सभी आंदोलनकारी तल्लीताल गांधी चौक के समीप धरना प्रदर्शन करेंगे। साथ ही इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। 

यह भी पढ़ें 👉  पितृपक्ष प्रारंभ: तर्पण व पिंडदान की पूरी कहानी ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी की जुबानी

इस दौरान मनोज जोशी, रमेश पांडे, रईस अहमद, कंचन चंदोला, गणेश बिष्ट, गिरीश जोशी, सुरेश डालाकोटी, कुंदन नेगी, मनमोहन कनवाल, शाकिर अली, मुकुल कांडपाल समेत तमाम आंदोलनकारी मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page