क्राइम

राज्य आंदोलनकारी पूरन मेहरा ने कांटेदार तारो से वन्य जीवों को हो रहे नुकसान को लेकर वन विभाग को लिखा पत्र

नैनीताल। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी व समाजसेवी पूरन मेहरा ने आवासीय भवनों सहित अन्य स्थानों पर लगाए गए कांटेदार तारों से वन्यजीवों को हो रहे नुकसान के संबंध में प्रभागीय वनाधिकारी को पत्र लिखा है।आगे पढ़ें

पत्र के अनुसार नैनीताल नगर में कुछ लोगों द्वारा आवासीय भवनों व जमीनों पर कांटेदार नुकीले तार लगाकर वन्य जीव विशेषकर बंदर व लंगूरों को नुकसान पहुँचाया जा रहा है।इन तारों से कई जानवर आये दिन घायल हो रहे है।और रक्तस्राव होने से ऐसे में बंदर व लंगूर आक्रामक हो चुके हैं।शिवमंदिर माउंटरोज सार्वजनिक मार्ग में कांटेदार तार लगाए गए है। ऐसे में आए दिन बंदर और लंगूर घायल हो रहे हैं। इसलिए ऐसे लोगों पर वन्य जंतु संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत तत्काल कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  हरियाणा में मिली जीत पर भाजपा ने किया मिष्टान वितरण
To Top

You cannot copy content of this page