शिक्षा

कुमाऊं विश्वविद्यालय में स्टार्टअप को धरातल पर उतारने की कवायद शुरू

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय इन्नोवेशन एंड इनक्यूबेशन केंद्र द्वारा प्रशासनिक भवन में बिजनेस प्रपोजल के प्रतिभागियों को कुलपति एनके जोशी

द्वारा सम्मानित करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में निदेशक केयूआईआईसी के डॉ.सुषमा टम्टा ने केंद्र की वार्षिक गतिविधियों की रिपार्ट पेश की तथा कुलपति को केंद्र के सदस्यों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर एवं सॉल उड़ाकर समानित किया गया।

डॉ. सुषमा ने बताया कि कुमाऊं विश्वविद्यालय में केयूआईआईसी की स्थापना जून 2020 में कुलपति प्रोफेसर एन के जोशी के नेतृत्व में की गई थी जिसे 2021 में मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन के इनोवेशन सेल भारत सरकार के द्वारा थ्री स्टार रेटिंग से नवाजा गया।सत्र 2021-2022 में केंद्र द्वारा चार तरह की गतिविधियां की गई जिसमें 33 आईआईसी कैलेंडर एक्टिविटी के अंतर्गत डे सेलिब्रेशन कार्यक्रम, एक्सपोजर फील्ड विजिट, स्टार्ट अप सेशन, उद्यमित्ता सेशन, एमआईसी ड्रावन एक्टिविटी, सेल्फ ड्राइवन एक्टिविटी शामिल हैं।

केंद्र के 4 सदस्यों द्वारा इनोवेशन अंबेडकर का प्राथमिक चरण का प्रशिक्षण पूर्ण किया गया । मिनिस्ट्री के इंपैक्ट लेक्चर सीरीज के अंतर्गत केंद्र द्वारा चार इंपैक्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें स्टार्टअप आर एंड डी एंड इनोवेशन उद्यमिता तथा आईपीआर पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए गए। केंद्र द्वारा बिजनेस प्रपोजल का आयोजन किया गया था। जिसमें विभिन्न प्रतिभागियों से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए थे,जिन्हें केंद्र द्वारा मूल्यांकन किया गया प्रथम पुरस्कार रजत पटेल को बुक्स इन माउंटेन पर, द्वितीय पुरस्कार तुषार बिष्ट को लॉन्ड्री ऑन व्हील्स पर तथा तृतीय पुरस्कार अनस अहमद को घिंगारू पर दिया गया।कनिका तिवारी, श्वेता नंदा, मयंक कार्की को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नंदा देवी महोत्सव:बारिश के खलल के बाद मेले में लौटी रौनक लोगो ने जमकर की खरीदारी

कुलपति ने बताया कि उचित प्रस्ताव पर विद्यार्थियों को कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा हर संभव सहायता की जाएगी।तथा कुलपति द्वारा केयूआईआईसी के सभी सदस्यों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन प्रोफ़ेसर ललित तिवारी द्वारा किया गया। 

इस दौरान डॉ. नीलू लोधियाल, प्रो.जीतराम, डॉ. गीता तिवारी, डॉ महेश आर्य, डॉ छवि आर्या, डॉ नरेंद्र, डॉ. नंदन सिंह, डॉ. नवीन पांडे, कुलसचिव दिनेश चंद्र, विधान चौधरी, इंदर रौतेला आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page