नैनीताल। नवनियुक्त होटल व रेस्टोरेंट एसोसिएशन कार्यकारिणी, सीईओ कैंट बोर्ड,जिला विकास प्राधिकरण,नगर पालिका व वन विभाग की टीम द्वारा गुरुवार को जु रोड कैंट एरिया में पार्किंग की सम्भावनाओं की तलाश को लेकर अभियान चलाया गया।जिला प्रशासन की ओर से जल्द ही पार्किंग का प्रस्ताव बनाकर रक्षा मंत्रालय को भेज दिया जाएगा।
प्राधिकरण सहायक अभियंता सीएम साह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में ए-वन, बी-3 और बी-4 तीन केटेगरी की भूमि मौजूद है। ए-वन केटेगरी में रक्षा मंत्रालय की अनुमति मिलना कठिन है। ऐसे में बी-3 और बी-4 स्तर की भूमि पर पार्किंग का निर्माण किया जा सकता है।
जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने कहा है कि रिपोर्ट मिलने के बाद रक्षा मंत्रालय को भेज कैंट भूमि में पार्किंग निर्माण की अनुमति मांगी जाएगी। अनुमति मिलते ही पार्किंग निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।