शिक्षा

सेंट जॉन्स स्कूल में मातृ दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

नैनीताल। सेंट जॉन्स विद्यालय में शनिवार को मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत  स्कूली बच्चो की माताओं के अभिनन्दन के साथ की गई। साथ ही अनेक खेलों के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। खेलो में म्यूजिकल चेयर, मार्वल एंड स्पून रेस,पार्सल पास, लकी मॉम आदि अनेक खेल थे। लकी ड्रा द्वारा लकी मॉम को चुना गया तथा सभी विजेताओं  को पुरस्कृत  किया गया।बच्चों द्वारा अनेकों रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।छोटे बच्चों की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। विद्यालय द्वारा बनाया गए सेल्फी प्वॉइंट ने सभी माताओं का ध्यान अपनी ओर आकृषित किया।  मदर्स डे पर केक भी काटा गया।आगे पढ़ें….

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग:नैनीझील में डूबती महिला की नाव चालक ने बचाई जान:देखे वीडियो

अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा सभी को धन्यवाद कहा गया एवं सभी माताओं को जलपान देकर कार्यक्रम की समाप्ति की गई। इस दौरान प्रबंधक राहुल थॉमस, प्रधानाचार्य विनीता रावत,पूनम बिष्ट,ज्योति त्रिपाठी,आशा जोशी,नीतू भाकुनी,अनीता बोरा,मोनिका वर्मा,लता फर्त्याल,रूचि साह,राशि नारंग,शाहीन, विक्रम सिंह रावत, तुलसी बिष्ट,पूनम आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page