नैनीताल। 1962 में भारत चीन युद्ध व 1971 में भारत पाकिस्तान युद्ध के सिपाही तथा वरिष्ठ पत्रकार माधो पालीवाल के ससुर नारायण दत्त भगवाल का शनिवार की सुबह 85 वर्ष की उम्र में अपने पैतृक गांव सिरमोली ल्वेशाल में निधन हो गया वे बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप में तैनात थे और 1985 में सेवानिवृत्त हुए थे ।
नारायण दत्त भगवाल भारत चीन युद्ध के समय जम्मू कश्मीर के अक्साई चीन व 1971 में पाकिस्तान युद्ध के समय जैसलमेर में तैनात थे।इन युद्धों में शामिल होने के लिये उन्हें सेना द्वारा सम्मानित भो किया गया था । सेवानिवृत्ति के बाद वे अपने पैतृक गांव सिरमोली ल्वेशाल में रह रहे थे । वे अपने पीछे एक पुत्र व चार पुत्रियों का परिवार छोड़ गए हैं । उनका आज कपिलेश्वर स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया । उनकी चिता को उनके पुत्र प्रकाश चन्द्र भगवाल ने मुखाग्नि दी,इस दौरान बड़ी संख्या में गांव के लोग मौजूद थे ।
भारत-पाकिस्तान युद्ध के सिपाही व वरिष्ठ पत्रकार माधो पालीवाल के ससुर नारायण दत्त भगवाल का निधन
By
Posted on