धर्म-संस्कृति

नयना देवी मंदिर में 9 दिवसीय देवी भागवत कथा का श्री गणेश

नैनीताल। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 51 शक्तिपीठो में से एक मां नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट द्वारा 15 जून को मंदिर का 141वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा।जिसके तहत शुक्रवार को मंदिर परिसर में कलश यात्रा व 9 दिवसीय देवी भागवत के साथ कार्यक्रम का श्री गणेश हुआ।आगे पढ़ें

शुक्रवार ज्येठ शुक्ल प्रतिपदा को सुबह जल पूजन के बाद पारंपरिक परिधानु में सजी महिलाओं ने मंदिर परिसर में कलश यात्रा निलाली। जिसके बाद पंडित मनोज कृष्ण जोशी द्वारा देवी भागवत कथा का शुभारंभ किया जो अगले 9 दिन तक लगातार जारी रहेगा। वही शाम 6 बजे आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।इस दौरान सचिव हेमंत साह,उपसचिव प्रदीप साह, मुख्य पुजारी बसंत बल्लभ पांडे, ट्रस्टी मनोज चौधरी, मल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन सिंह नेगी,शैलू मेलकानी आदि मौजूद रहे।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  क्लोरीन गैस लीक में पत्रकार अफजल फौजी व गुड्डू ठठोला भी आए चपेट में विधायक पहूंची अस्पताल

वही शनि जयंती के तहत शुक्रवार को ठंडी सड़क  स्थित शनि देव मंदिर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।जिसमे स्थानीय लोगों सहित सैलानीयो में भी प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। वहीं आज शनिवार को मंदिर में धूमधाम से शनि जयंती मनाई जाएगी जिसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन होगा।

To Top

You cannot copy content of this page