खेल समाचार

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

नैनीताल। उत्तराखंड राज्य में खेल और खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से माननीय मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अन्तर्गत प्रदेश भर में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

इस क्रम में संकुल स्तर पर हल्दूचौड़ में ब्लॉक पर्यवेक्षक डॉo भारती नारायण भट्ट एवं स्थल संयोजक के रूप मे अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ के प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर के नेतृत्व में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला द्वारा करते हुए सभी बच्चों से खेल गतिविधियों से जुड़कर स्वस्थ रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन ग्रुप लीडर डॉ0 हिमांशु पांडे द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल प्रभारी देवेन्द्र बिष्ट, स्थानीय क्रीड़ा संयोजक प्रदीप कारकी के नेतृत्व में डॉo शचीन्द्र पाठक, भूपेंद्र सिंह अन्ना, तारकेश्वर प्रसाद यादव, नवीन चन्द्र पंत, शर्मानंद सिंह, महेंद्र बिष्ट, बीना फुलेरा, शिवेंद्र नेगी, भागीरथी जोशी, निर्मला सामंत, शांति, भूपेश भट्ट, राजेश पांडे आदि सहित विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के टीम प्रभारियों द्वारा योगदान दिया जा रहा है।
दो दिवसीय प्रतियोगिताओं में 6 वर्गों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। पहले दिन मेडिसन बॉल थ्रो, शटल रन और स्टैंडिंग ब्रॉड जम्प प्रतियोगिता में 8 से 14 वर्ष के बच्चों ने प्रतिभागी किया।

यह भी पढ़ें 👉  फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल ऑल सेंट्स कॉलेज के नाम
To Top

You cannot copy content of this page