धर्म-संस्कृति

भगवान विष्णु के आठवें अवतार जन्माष्टमी पर्व पर विशेष:ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी

अर्द्धरात्रे तु रोहिण्यां यदा कृष्णाष्टमी भवेत्।तस्यामभ्यर्चनं शौरिहन्ति पापों त्रिजन्मजम्।अपनी लीलाओं से सबको अचंभित कर देने वाले भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में मनाया जाता है। कारा-गृह में देवकी की आठवीं संतान के रूप में जन्मे कृष्ण के नामकरण के विषय में कहा जाता है कि आचार्य गर्ग ने रंग काला होने के कारण इनका नाम “कृष्ण” रख दिया था।आगे पढ़ें…

जन्माष्टमी का महत्व व लाभ।ऐसी मान्यता है कि इस दिन उपवास रखने से वर्ष में होने वाले कई अन्य उपवासों का फल मिल जाता है। भगवान विष्णु के आठवें अवतार कहे जाने वाले कृष्ण के दर्शन मात्र से ही मनुष्य के सभी दुःख दूर हो जाते हैं। जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा से इस व्रत का पालन करते है, उन्हें महापुण्य की प्राप्ति होती है। जन्माष्टमी का उपवास संतान प्राप्ति, सुख-समृद्धि, वंश वृद्धि, दीर्घायु और पितृ दोष आदि से मुक्ति के लिए भी एक वरदान है। जिन जातकों का चंद्रमा कमजोर हो, वे भी जन्माष्टमी पर विशेष पूजा कर के लाभ पा सकते हैं।जिन दंपतियों को संतान उत्पत्ति में बाधा उत्पन्न हो रही है जन्माष्टमी के पर्व पर घर में बाल गोपाल स्थापित करें एवं उनकी प्रतिदिन सेवा करें।ज्योतिषाचार्य डॉ मंजू जोशी।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर कैची मंदिर के समीप सड़क दुर्घटना में तीन घायल

To Top

You cannot copy content of this page