खैरना: कैंची धाम मंदिर में पूजा अर्चना कर केंद्र सरकार की नमामि गंगा परियोजना के तहत कैंची धाम के समीप बहने वाली शिप्रा नदी से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत बाजार क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाल लोगों को जागरूक किया गया।
वहीं शिप्रा नदी में वन विभाग तथा स्कूली बच्चों ने विशेष सफाई अभियान भी चलाया। इससे पूर्व डीएफओ नैनीताल टीआर बिजूलाल की अगुवाई में वन विभाग की टीम ने बच्चों को नदी को स्वच्छ व निर्मल बनाए जाने का संकल्प दिलाया। धर्माचार्य कमल पांडे ने डीएफओ से धार्मिक अनुष्ठान कराएं। महाआरती के बाद विभिन्न कार्यक्रम हुए।
डीएफओ टी आर बीजुलाल ने कहा कि पूरे उत्तराखंड में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत नदियों को बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शासन ने नैनीताल में नदी चिन्हित कर सफाई अभियान चलाने की जिम्मेदारी दी है। हमने शिप्रा नदी को चिन्हित कर बुधवार से कैची मंदिर से अभियान शुरू कर दिया है। नदियों में प्रदूषण हर दिन बढ़ रहा है इसको कम करने के लिए सफाई की जायेगी।
मार्च 23 से सप्ताह भर के लिए गंगा सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसमें लोगों की सहभागिता को महत्वपूर्ण मानते हुए नदियों को पुनर्जीवित और सफाई के लिए जागरूक कर नदियों की सफाई करने का अभियान है उन्होंने कहा कि दूसरे फेस में बजट आने के बाद फिर शिप्रा के लिए काम किया जाएगा।
वहीं प्रभागीय वन अधिकारी ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है किस अभियान की शुरुआत विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर से हो रही है और उन्हें विश्वास है कि महाराज की आशीर्वाद भी उनके साथ होगा स्कूली बच्चों में एक विशेष उत्साह भी देखने को मिला और यह बड़ी खुशी की बात है कि स्कूली बच्चों में नदियों के सफाई के प्रति उनमें जबरदस्त उत्साह देखने को मिला लोगों का मानना है कि नदियों के प्रति सामान्य जनमानस में स्वच्छता के लिए जागरूकता का सकारात्मक परिणाम आगे देखने को मिलेंगे
कार्यक्रम में जीजीआईसी भवाली, जीबी पंत इंटर कॉलेज के NCC केडेट्स ,जीआईसी रातीघाट व भूमियाधर के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा, वन क्षेत्राधिकारी नैना रेंज ममता चंद्र, कोसी रेंज सोनल पनेरु, दीप जोशी, ग्राम प्रधान निगलाट पंकज निगल्टिया, दिनेश रावत, जगदीश नेगी समेत कई लोग मौजूद रहे।