गरमपानी: कैची धाम के वार्षिकोत्सव पर लगने वाले मेले को सुगम और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के प्रयास में जुटी नैनीताल पुलिस दिव्यांगों और बुजुगों को बाबा के दर्शन कराएगी। इसके लिए उन्हें निशुल्क शटल सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। बाबा के दर्शन करने में उन्हें हर सम्भव मदद दी जाएगी।
कोश्या कुटौली तहसील के अन्तर्गत कैंची धाम में 15 जून को स्थापना दिवस मनाया जाता है। यहां लगने वाले मेले की शुरुआत बुधवार से हो रही है। इस बार मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। इसे देखते हुए पुलिस लगातार व्यवस्थाएं बनाने में जुटी है। इस बीच पुलिस ने दिव्यांग और बुजुगों के लिए विशेष सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए पुलिस प्रशासन एनजीओ की मदद ले रहा है। एनजीओ के वालंटियर जगह-जगह बुजुगों और दिव्यांगों की मदद को तैनात रहेंगे। शटल सेवा से लेकर बाबा के दरबार तक उनकी पूरी व्यवस्था नैनीताल पुलिस ने अपने जिम्मे ली है।
भारी भीड़ के बीच कई बुजुर्ग और दिव्यांग कैंची धाम पहुंचते हैं। उन्हें तमाम परेशानियों गुजरना पड़ता है। पुलिस प्रशासन इस बार एनजीओ के साथ मिलकर बुजुर्गे और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए फ्री शटल सेवा शुरू कर रहा है। उन्हें बाबा के दर्शन कराने में मदद की जाएगी। -पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल
इसी क्रम में कैची धाम में एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने नैनीताल समेत ऊधमसिंह नगर अल्मोड़ा सहित अन्य जिलों की पुलिस को ब्रीफिंग की। पुलिसकर्मियों को उनकी जिम्मेदारियाँ के बारे में बताया। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील कर कहा कि वीआईपी के बजाय आम श्रद्धालु की तरह दर्शन करने पहुंचे। इससे व्यवस्था बेहतर बनी रहेंगी। कहा कि महिला पुलिस, पीएससी सहित कई पुलिस अधिकारी के कैची क्षेत्र में रहेंगे। ट्रैफिक प्लान पुलिस को साझा कर दिया गया है।
इसी के साथ कैंची धाम के मार्गों पर हर बार की तरह जगह जगह भंडारे की व्यवस्था इस बार नहीं होगी। पुलिस प्रशासन का मानना है भंडारे के चक्कर में यातायात पटरी से उत्तर जाती है। जाम की दिक्कत न हो, इसलिए भंडारों पर रोक लगाई है।