क्राइम

एसओजी लगाएगी नैनीताल नगर में बढ़ते नशे के कारोबार पर रोकथाम:एसएसपी पंकज भट्ट

नैनीताल। नगर में बढ़ते नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कार्ययोजना तैयार की है। अब बड़े स्तर पर अभियान चलाकर नशा बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। जिसको लेकर नैनीताल सीओ के नेतृत्व में एसओजी को शामिल करते हुए टीम गठित की गई है। बुधवार को शहर में एसएसपी पंकज भट्ट ने पत्रकार वार्ता कर अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते पर जिले का कार्यभार ग्रहण करने के बाद नशा तस्करी पर रोकथाम उनकी पहली प्राथमिकता थी। पहले चरण में हल्द्वानी में अभियान चलाकर काफी हद तक नशे की रोकथाम लगाई गई। 

एसएसपी ने कहा कि अब दूसरे चरण में नैनीताल शहर को शामिल किया गया है। जिसमें शहर में वृहद अभियान चलाकर नशे पर लगाम लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान में एसओजी टीम को भी शामिल किया गया है। टीम की कमान सीओ विभा दीक्षित संभालेंगी। बताया कि जिले भर में नाबालिक किशोरों द्वारा दोपहिया वाहन चलाने पर भी कार्रवाई की जा रही है। अगले सप्ताह से यातायात नियमों के अनुपालन को लेकर स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। साथ ही शिक्षा विभाग और अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन संचालित किए जाने पर रोक लगाई जाएगी। 

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश:खतरे को देखते हुए अल्मोड़ा-हल्द्वानी सड़क मार्ग यात्रा के लिए बंद

इस दौरान कोतवाल प्रीतम सिंह,एसओ रोहिताश सिंह सागर आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page