सोशल मीडिया का अक्सर अब लोग गलत इस्तेमाल भी करने लगे हैं वही स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं भी फेसबुक के जरिए गलत रास्तों में भटकने लगे हैं वही ताजा मामला बागेश्वर का है जहां पर एक 17 वर्षीय किशोरी जो की 12वीं की छात्रा है। उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिए मेरठ के एक युवक से हो गई और धीरे-धीरे उन दोनों के बीच प्यार हो गया और बीते रोज मेरठ से युवक किशोरी से मिलने हल्द्वानी आया हुआ था। और किशोरी भी बागेश्वर से भागकर हल्द्वानी पहुंच गई लेकिन किशोरी के परिजनों ने इसकी सूचना हल्द्वानी में अपने रिश्तेदारों को दे दी और उन्होंने हल्द्वानी बस अड्डे पर किशोरी व युवक को मेरठ की बस में चढ़ते हुए पकड़ लिया जिसके बाद युवक को थाने लाया गया जहां पर किशोरी और युवक ने हंगामा कर दिया।
सोशल मीडिया वाला प्यार: बागेश्वर से भागी किशोरी व मेरठ के युकक को हल्द्वानी में पकड़ा
By
Posted on