कुमाऊँ

स्नो व्यू वार्ड में घर-घर वितरित किये गए अयोध्या से आए पूजित अक्षत

नैनीताल। अयोध्या से आए धर्माचार्यें द्वारा पूजित अक्षत गुरुवार को स्नोव्यू वार्ड के आल्मा कॉटेज, नई बस्ती, टीचर्स क्वाटर आदि क्षेत्रों में वितरित किये गए।अक्षत वितरण कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता व निवर्तमान सभासद तारा राणा,उमेश गड़िया, तुलसी कठायत, प्रकाश, हेमा वर्मा,धना जलाल, लता तिवाड़ी, भावना जलाल, गीता जलाल, पुष्पा राणा, आशा चंदोला, दीपा बिष्ट, हिमानी जोशी, नंदी पाठक, सविता राणा, आयुष कुमार,उमा बोरा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  21अक्टूबर को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में पूर्व सीएम सहित 10 हजार कांग्रेसी करेंगे कमिश्नरी का घेराव
To Top

You cannot copy content of this page