कुमाऊँ

नैनीताल रिंक हॉल में शुरू हुई स्केटिंग

नैनीताल। स्केटिंग और खेल गतिविधियों में रूचि रखने वाले स्थानीय और पर्यटकाें के लिए अच्छी खबर है। वर्षों से बंद पड़े रिंक हॉल को दूरुस्त कर खेल गतिविधियां शुरू करा दी गई है। जिसमें बच्चे और बड़े दोनों स्केटिंग का लुत्फ उठा पायेंगे। साथ ही रिंक हॉल में पर्यटकों की सुविधा के लिए कैंटीन व कैफे भी शुरू कर दिया गया है। बता दे कि करीब पांच दशक से शहर के रिंक हॉल में बच्चे स्केटिंग का प्रशिक्षण लेने के साथ ही जमकर मस्ती करते थे। मगर बीते कुछ वर्षों से रिंक हॉल बंद पड़ा था। बीते वर्ष कुमाऊ आयुक्त दीपक रावत ने इसका निरीक्षण कर तत्काल रिंक हॉल का संचालन शुरू करने के निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ें 👉  अधोडा के ग्रामीणों की फजीहत पीएमजीएसवाई नही ले रहा सुध:डॉ.हरीश बिष्ट

रिंक हॉल मैनेजर सिद्धार्थ टंडन ने बताया कि रिंक हॉल का भवन ब्रिटिशकालीन है। जिस कारण भवन को दुरुस्त करने के साथ ही स्केटिंग फ्लोर पर सुरक्षात्मक कार्य कराये गए है। बीते माह से इसका संचालन शुरू कर दिया है। जिसमें प्रशिक्षु स्थानीय बच्चों को स्केटिंग का प्रशिक्षण भी दे रहे है। सुबह दस से रात आठ बजे तक स्थानीय व पर्यटक रिंक हॉल में स्केटिंग का आनंद उठा सकते है।

To Top

You cannot copy content of this page