बीती 14 अगस्त को कैंची धाम में दर्शन करने पहूंचे पर्यटक सांची श्रीवास्तव, पत्नी आर.पी. श्रीवास्तव, निवासी लखनऊ उत्तर-प्रदेश का पर्स खो गया। तभी कैंची धाम के पास यातायात व्यवस्था संभालने में लगे खैरना चौकी प्रभारी एसआई दिलीप कुमार, व कांस्टेबल प्रयाग जोशी को उनका पर्स सड़क पर पड़ा मिला जिसमें 3500 नगद व 5 एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य जरूरी दस्तावेज थे। जब पुलिस ने पर्स स्वामी को ढूंढने के लिए जब पर्स को खंगाला गया तो उसमे एक पर्ची मिली जिसमे एक मोबाइल नंबर मिला जिसके माध्यम से पर्स स्वामी को संपर्क करने पर खोया पर्स वापस किया गया । पर्स मिलने की खुशी में महिला पर्यटक की आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे जिसके बाद उन्होंने पुलिस की प्रसंशा करते हुए धन्यवाद किया।
एसआई दिलीप कुमार ने पर्यटक का खोया पर्स लौटा कर बढ़ाया नैनीताल पुलिस का मान
By
Posted on