नैनीताल। शुक्रवार को नगर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बाद नगर में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है हालाकी दिन में धूप खेलने के बावजूद ठंड का एहसास काफी होने लगा है।
रविवार को भी नगर में हालांकि सुबह से ही गुनगुनी धूप खिली हुई थी लेकिन उसके बावजूद ठंड का प्रकोप अपनी चरम सीमा पर था वीकेंड पर नैनीताल घूमने पहुंचे सैलानियों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों की खरीदारी करने पर मजबूर होना पड़ा। रविवार होने के चलते पंत पार्क में लगने वाली फड़ बाजार भी सुबह से ही सज गई थी जहां पर पर्यटकों ने गरम स्वेटर,जैकेट,टोपी गर्म मोजे व मफलर की जमकर खरीदारी की जिसके चलते फड़ व्यापारियों के चेहरों पर भी रौनक देखने को मिली।
बतादे की शुक्रवार को हुई बर्फबारी की खबर के बाद कई राज्यों से सैलानी बर्फबारी का आनंद लेने नैनीताल पहुंचे थे उन लोगों को हिमपात का आनंद लिए बगैर निराश होकर वापस लौटना पड़ा। हालांकि मौसम के जानकारों का कहना है कि अगर इसी तरह से तापमान में गिरावट आती रही तो जल्द ही एक बार फिर से भारी मात्रा में हिमपात हो सकता है। जिसका खासकर स्थानीय व्यापारियों को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि अगर बर्फबारी होती है तो भारी संख्या में सैलानी नैनीताल पहुंचते हैं।
रविवार को नगर में अधिकतम 9 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया।