राजनीति

ज्योलिकोट क्षेत्र के दुकानदारों को सीएम धामी से मिली राहत:विधायक सरिता

ज्योलिकोट क्षेत्र में विधायक सरिता ने सुनी लोगों की समस्याएं

नैनीताल। मोदी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हल्द्वानी सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित किया। इस दौरान नैनीताल विधानसभा की विधायक सरिता आर्य ने विधानसभा की समस्याओ को लेकर सीएम से बात की।

विधायक ने मुख्यमंत्री से कहा कि वन विभाग द्वारा ज्योलिकोट क्षेत्र में कई दुकानों को अवैध बताया गया है जिसके चलते दुकानदार काफी परेशान है। और उनको अपनी आजीविका की चिंता सताने लगी है। जिसपर सीएम ने कहा कि दुकानों को कोई क्षति नही पहुचाई जाएगी।वही विधायक ने बताया कि आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त मार्ग का भी जल्द से जल्द निर्माण के मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए है साथ ही सीएम ने जिलाधिकारी को कहा है कि नैनीताल में हो रहे विकास कार्यो में तेजी लाई जाए जिससे की स्थानीय लोगो सहित व्यपारियो को दिक्कतों का सामना नही करना पड़े। वही मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए है कि जिला प्रशासन द्वारा जो भी विकास कार्य के निर्णय लिए जाते हैं उन सब में स्थानीय विधायक को भी शामिल किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  पर्यटकों की कार घुसी दुकान के भीतर

हल्द्वानी से लौटते समय विधायक ने ज्योलिकोट क्षेत्र में भृमण भी किया तथा लोगो की समस्याओ को सुना व समस्याओ के निस्तारण का आश्वासन दिया।

इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष नैनीताल मनोज जोशी,ज्योलिकोट मंडल अध्यक्ष पुष्कर जोशी,बेतालघाट मंडल अध्यक्ष प्रताप बोरा आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page