भीमताल। मंगलवार को देशभर में धूमधाम से शिवरात्रि महापर्व बनाया गया वहीं नैनीताल जनपद भीमताल ब्लॉक पिनरों गाँव की चोटी में स्थित विश्व विख्यात छोटा कैलाश धाम में धूमधाम से शिवरात्रि महा पर्व मनाया गया शिव का जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही लंबी लाइनों में खड़े होकर भक्त अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। शिव का जलाभिषेक करने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत भी छोटा कैलास पहुंचे थे।
बता दें कि नैनीताल जनपद भीमताल ब्लॉक के पिनरों गाँव की चोटी में स्थित छोटा कैलास धाम में शिवरात्रि के मौके पर मेले का आयोजन किया जाता है और जिस में दूर-दूर से शिव भक्तों पहुंचते हैं तथा शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं।
मान्यताओं के अनुसार सतयुग में भगवान भोलेनाथ एक बार यहाँ आये थे। अपने हिमालय भ्रमण के दौरान भगवान शिव तथा पार्वती ने इस पहाड़ी पर विश्राम किया था, महादेव के यहाँ पर धूनी रमाने के कारण ही तभी से यहाँ अखण्ड धूनी जलायी जाती है। कहा जाता है कि पहुंचकर शिवलिंग की पूजा करने से भक्तों की मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है, मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालु यहाँ पर घंटी और चांदी का छत्र चढ़ाते हैं।