नैनीताल।बीते कुछ दिनों से नैनीताल में लगातार ठंड में बढ़ोतरी होने लगी है हालांकि अभी भी बारिश वह हिम्मत का लोगों को बेसब्री से इंतजार है वही मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भारी बरसात की संभावना बताई गई है।आगे पढ़ें
https://www.facebook.com/share/r/MLKJmDV5jzyahcKM/?s=chYV2B&fs=e&mibextid=6AJuK9
मंगलवार को भी सुबह से ही नगर में कोहरा छाया रहा जिसके चलते बीते दिनों के मुताबिक मंगलवार को सुबह से ही ठंड मैं इजाफा देखने को मिला जबकि सोमवार तक नगर में दिन में गुनगुनी धूप के चलते ठंड का एहसास केवल सुबह और शाम को ही हो रहा था वही अब मौसम विभाग ने भी गुरुवार को नगर में बारिश की संभावना व्यक्त की है। वही मौसम की जानकारी का कहना है कि अगर बारिश होती है तो फिर हिमपात की संभावनाएं भी बन जाएंगी।आगे पढ़ें
बता दें कि इस वर्ष पहली बार नैनीताल में बारिश तक नहीं हुई है जबकि बीते वर्ष जनवरी लास्ट तक बारिश और कुछ कुछ स्थानों पर ही बात भी हो चुका था। लेकिन जलवायु परिवर्तन के चलते अब मौसम ने भी करवट बदलना शुरू कर दी है। वही मौसम के जानकारों का कहना है कि नैनी झील सहित प्राकृतिक जल स्रोतों के लिए बारिश व हिमपात होना जरूरी है अन्यथा नैनी झील व प्राकृतिक जल स्रोतों के अस्तित्व पर खतरा मंडरा सकता है। दूसरी और बारिश नहीं होने के चलते जनवरी माह से ही जंगलों में आग लगनी शुरू हो चुकी है और अगर बारिश नहीं होती है तो यह समस्या गर्मी में विकराल हो सकती है।