नैनीताल। बीते रविवार को नगर के मल्लीताल शेर का डांडा निवासी आमिर अहमद ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कहा है कि बीते 14 अप्रैल को रोजाना की तरह उसने अपनी बुलेट बाइक घर के समीप मुख्य सड़क पर पार्क की थी। अगले दिन सुबह जब वह सड़क पर पहुंचा तो बाइक गायब मिली। पूरा दिन तलाश करने और परिचितों से पूछताछ के बाद भी बाइक नहीं मिली। एसएसआई दीपक बिष्ट ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध आईपीसी की धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी थी। और केवल दो दिन के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया।आगे पढ़ें…..
मंगलवार को मल्लीताल कोतवाली में प्रेस को संबोधित करते हुए सीओ विभा दीक्षित ने कहा कि चोरी की तहरीर के बाद अविनाश मौर्य, सोनू सिंह व सजंय कुमार के रूप में टीम गठित कर सीसीटीवी की मदद से मैनाठेर मुरादाबाद यूपी से चोरी के वाहन के साथ जाफरपुर थाना मैनाठेर मुरादाबाद यूपी निवासी 24 वर्षीय नदीम पुत्र मस्तकीम व डिगरपुर विलारी मुरादाबाद निवासी 24 वर्षीय रजा पुत्र विलायत हुसैन को गिरफ्तार कर नैनीताल लाया गया जहां से उनको कोर्ट में पेश किया गया। कहा कि एसएसपी द्वारा गिरफ्तारी टीम को 2500 रुपये की प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा की है।