कुमाऊँ

शाबाश मित्र पुलिस: 7 माह से गायब महिला व उसके दो बच्चों को सकुशल किया बरामद

कविता जोशी अल्मोड़ा। देवभूमि उत्तराखंड की मित्र पुलिस अपने कर्तव्य व ईमानदारी को लेकर समय-समय पर नजीर पेश कर चुकी है वहीं एक बार फिर से मित्र पुलिस के जवानों ने अपनी कर्तव्य निष्ठा का परिचय दिया है।आगे पढ़ें……

बीते एक फरवरी को जनपद के सल्ट निवासी एक व्यक्ति द्वारा पुलिस को उसकी 28 वर्षीय पत्नी व 9 तथा 7 वर्षीय पुत्र व पुत्री की गायब होने की गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसके बाद एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष सल्ट को गुमशुदा महिला को बच्चों सहित बरामद करने के निर्देश दिये गये। सीओ रानीखेत व सीओ आँपरेशन अल्मोड़ा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा गुमशुदाओं की बरामदगी हेतु लगातार खोज जारी रखते हुए 8 सितंबर को गुमशुदा महिला को उसके दोनों बच्चों सहित सिकंदरपुर, गुरुग्राम हरियाणा से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौप दिया गया। जिसके बाद परिजनों द्वारा सल्ट पुलिस के कार्य की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  शहीद खेम चंद्र डौर्बी को पुण्यतिथि पर किया याद शहीद की प्रतिमा निर्माण के लिए विधायक सरिता ने दिए दो लाख
To Top

You cannot copy content of this page