नैनीताल। आज राजकीय पॉलिटेक्निक में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ट द्वारा 7 दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि संस्था के प्रधानाचार्य पी.आर. पटेल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद स्वयंसेवियों द्वारा ग्राम नारायण नगर, पिटरिया एवं गैरीखेत में रैली निकाली गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने स्वयंसेवकों को एनएसएस के महत्व, नशे के दुष्प्रभाव,महिला सशक्तिकरण तथा स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी दी। और स्वयंसेवियों द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर जन सामान्य को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी नीरज पैनुली, राजेश लोहनी तथा कविता नेगी द्वारा किया गया।
इस दौरान ए.एस. बिष्ट, प्रतिभा आर्या,नवनीत मिश्रा, अंजलि प्रसाद, जया बोहरा, जानकी बिष्ट, लेनिन पंत मौजूद रहे।
राजकीय पॉलिटेक्निक में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ
By
Posted on