धर्म-संस्कृति

विशाल भंडारे का साथ सात दिवसीय शिव महापुराण का हुआ पारायण

नैनीताल राम सेवक सभा द्वारा राम सेवक सभा प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय शिव महापुराण के तहत सोमवार को विभन्न धार्मिक अनुष्ठानों के बाद विशाल भंडारे के साथ शिव महापुराण का पारायण किया गया।इस दौरान सैकङो की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

प्रातः काल गणेश पूजन, नव ग्रह पूजा रुद्री पूजन, कलश वरुण का पूजन,हरि हरात्मक पूजन, भगवान शंकर एवं माता पार्वती का पूजन, लक्ष्मी नारायण पूजन, , वास्तु पूजन, क्षेत्रपाल पूजन,व्यास पूजन, सम्पन्न किए गए। पूजन के बाद विश्व शांति एवं खुशाली के लिए हवन हुआ ।हवन को कई विधि  से संपन्न किया है।कथा वाचक पंडित भगवती प्रसाद  जोशी ने शिव पूजन तथा उसके वृतांत को सुनाया।जिसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान अध्यक्ष मनोज साह,महासचिव जगदीश बवाड़ी,देवेंद्र लाल साह,मुकुल जोशी,मुकेश जोशी मोंटू,प्रो.ललित तिवारी,विमल चौधरी, सभासद मोहन नेगी,भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, भुपेन्द्र बिष्ट,हिमांशु जोशी,गिरीश जोशी,सभासद तारा राणा,विश्वकेतु वैद्य सुमन साह, मंजू रौतेला,मीनू बुदलाकोटी,कमलेश ढोढ़ीयाल,विक्की वर्मा,भावना,भारती,हेमलता पांडे,तारा बोरा,किरन साह,कुंदन नेगी,अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  आदेश जारी 17 तक चलेगा मेला 19 तक करना होगा परिसर को पूरा खाली अन्यथा दो लाख का जुर्माना
To Top

You cannot copy content of this page