नैनीताल: रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला नैनीताल का सात दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन हुआ। इस वर्ष का प्राथमिक शिक्षा वर्ग अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ओखलकांडा में आयोजित किया गया।
जिसमें सभी 10 इकाइयों से 79 शिक्षार्थि, 12 शिक्षक, 26 व्यवस्था के बंधु पूर्ण समय उपस्थित रहे। वही दीक्षांत समारोह के मुख्य वक्ता जिला कार्यवाहक उत्तम नयाल ने आग्रह किया कि हमें संगठित व अनुशासित भाव से समाज में कार्य करना चाहिए। यही सच्ची देशभक्ति है। उन्होंने कहा कि जो हमने यहां सीखा है उसे अपने दैनिक जीवन में लागू करें।
वही कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ हेम पांडे जिला संघ संचालक द्वारा की गई। प्रशिक्षण के दौरान सूर्य नमस्कार, योग, निरुद्ध, दंड संचालन का अभ्यास किया गया। साथ ही बैठको व चर्चा के माध्यम से देश भक्ति, स्वालंबन, अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया।
इस अवसर पर नरेंद्र विभाग प्रचारक, रमेश विभाग कार्यवाहक, मदन जलाल विभाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख, रमेश जीना सह जिला कार्यवाहक, कमल जिला प्रचारक, राजेंद्र नयाल वर्ग पालक, डॉ दीपचंद्र रिखाड़ी मुख्य शिक्षक, राजकुमार बौद्धिक शिक्षण प्रमुख, हेम सुयाल सर्व व्यवस्था प्रमुख, सुशील, हरीश शाह, महेंद्र, भीम सिंह, नितिन, विनोद, अतुल, हर्ष, भास्कर आदि उपस्थित रहे।