कुमाऊँ

डायट भीमताल में स्काउट गाइड का सात दिवसीय बेसिक कोर्स शुरू

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट भीमताल में प्रशिक्षु अध्यापकों हेतु सात दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर तथा बेसिक गाइड कैप्टन कोर्स का बुधवार को शुभारंभ हुआ।

बतौर मुख्य अतिथि डायट भीमताल के प्रभारी प्राचार्य अतुल जोशी ने शिविर का शुभारंभ किया तथा प्रशिक्षु अध्यापकों से स्काउट गाइड की बारीकियों को सीखने का आह्वान किया। जिससे कि आने वाले समय में विद्यार्थियों को एवं समाज को लाभ मिल सके। 

बेसिक कोर्स के पहले दिन ध्वज शिष्टाचार, नियम, प्रतिज्ञा, स्काउट प्रार्थना, झंडा गीत आदि की जानकारियां दी गईं। प्रशिक्षण में 27 स्काउट मास्टर एवं 20 गाइड कैप्टन द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  आदेश जारी 17 तक चलेगा मेला 19 तक करना होगा परिसर को पूरा खाली अन्यथा दो लाख का जुर्माना

प्रशिक्षण में बेसिक गाइड कैप्टन कोर्स की लीडर ऑफ द कोर्स के रूप में दीपा पांडे एवं बेसिक स्काउट मास्टर कोर्स के एलओसी के रूप में गौरी शंकर जोशी तथा प्रशिक्षक के रूप में देवेंद्र कुमार, मनोज भंडारी, अनुराधा पांडे आदि सहित स्थानीय संयोजक के रूप में वरिष्ठ प्रवक्ता संजीव पांडे, डा. विमल थपलियाल, डा.संजय गुरुरानी, डा.ज्योतिर्मय मिश्र आदि द्वारा योगदान दिया जा रहा है।  

To Top

You cannot copy content of this page