कुमाऊँ

थर्टी फस्ट पर नैनीताल में लोग पी गए सात करोड़ की शराब

नैनीताल। थर्टीफस्ट के मौके पर नगर सहित पूरे जनपद में लोग करीब सात करोड़ की शराब पी गए। जोकि आबकारी विभाग को जनपद से एक माह में होने वाली विक्री की एक तिहाई है।

जिला आबकारी अधिकारी नाथूराम जोशी ने बताया कि विभाग को इन दुकानों से माह में करीब 23 करोड़ की आमदनी होती है। मगर थर्टी फर्स्ट पर जनपद में बंपर विक्री रही। हालांकि नैनीताल शहर में कारोबार हल्का रहा, मगर जनपद के अन्य क्षेत्रों में काफी अच्छा कारोबार रहा। कहा कि एक ही रात में करीब साढ़े सात करोड़ की सेल हुई है। जोकि माह भर की विक्री का करीब एक तिहाई हिस्सा है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस पर मेले के दुकानदारों ने लगाया अभद्रता का आरोप

बता दे कि आबकारी विभाग की जनपद में 62 देशी व विदेशी मंदिरा की दुकाने है। इसके अलावा करीब सौ बार संचालित किये जा रहे है। 

To Top

You cannot copy content of this page