कुमाऊँ

नगर पालिका कर्मचारियों के वेतन की मांग को लेकर वर्तमान सभासद ने ईओ को सौपा ज्ञापन

नैनीताल। नगर पालिका के निवर्तमान सभासद राहुल पुजारी ने बुधवार को नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी पूजा चंद्रा को ज्ञापन सौपा ज्ञापन के अनुसार पालिका कर्मियों को तीन माह का वेतन देने की मांग की है। दोनों कर्मचारी यूनियनों द्वारा समय-समय पर पालिका प्रशासन से पत्राचार व वार्ता की गई है किंतु उसके पश्चात भी पालिका के स्थाई कर्मचारियों का तीन महा का वेतन नहीं दिया गया ,साथ ही सेवानिवृत कर्मचारियों का चार माह की पेंशन का भुगतान भी लंबित है।आगे पढ़ें

वही आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को 6 माह से वेतन नही दिया गया है ,और पर्यटन सीजन में कार्य करने वाले कर्मचारियों के वेतन का ही भुगतान नहीं किया गया है जबकि साल पूरा होने को आया है, इसके साथ सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अर्जित अवकाश का भुगतान भी नहीं किया गया है ऐसी दशा में कर्मचारियों का अपने व अपने परिवार का जीवन यापन करना अत्यंत कठिन हो गया है, ऐसे में यदि एक सप्ताह के भीतर पालिका के कर्मचारियों का वेतन व पेंशन का भुगतान नहीं किया जाता है तो उनके द्वारा अधिशासी अधिकारी के कार्यालय के समूह की धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  दीपक गोस्वामी की नियुक्ति ईओ नगर पालिका नैनीताल
To Top

You cannot copy content of this page