गरमपानी: भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में वाहन के निर्माणाधीन कलमठ में धंसने से करीब छह घंटे तक आवाजाही ठप रही। लोडर मशीन से वाहन को हटाने के बाद बामुश्किल यातायात सुचारू किया गया।
जानकारी के अनुसार अल्मोडा़ निवासी गोकुल वाहन संख्या यूके04 – सीबी – 4212 में हल्द्वानी से निर्माण सामग्री लेकर अल्मोडा़ की तरफ रवाना हुआ।
गोकुल मध्य रात्री भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब के समीप पहुंचा ही था कि अचानक निर्माण सामग्री से लदा हुआ वाहन निर्माणाधीन कलमठ में फंस गया। चालक ने वाहन को निकालने का प्रयास किया लेकिन वाहन धंसता चला गया।
वाहन के कलमठ में फंसने से हाइवे में दोनो तरफ वाहनो की लंबी कतारें लग गई। जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा़।
वहीं यात्रियों ने घटना की सूचना क्वारब चौकी पुलिस दी। सूचना मिलते ही क्वारब चौकी के जवान मौके पर पहुंचे और एनएच के अधिकारियों को सूचना दी गई।
वहीं एनएच के अधिकारियों ने मौके पर लोडर मशीन भेज कर वाहन को हटाने का प्रयास शुरु किया।
जिसके चलते मंगलवार सुबह करीब आठ बजे बामुश्किल वाहन हटाया जा सका और यातायात सुचारु हुआ।