शिक्षा

सीनियर करियर काउंसलर दीक्षा गुप्ता ने विद्यार्थियों के साथ किया संवाद 

नैनीताल। कुविवि द्वारा विद्यार्थियों को इंटर्नशिप, करियर गाइडेंस, रिसर्च पेपर राइटिंग, मॉक इंटरव्यू के साथ-साथ अन्य कैरियर सेवाएँ प्रदान करने के उद्देश्य से अमेरिकन केमिकल सोसाइटी के साथ टाई-अप किया है। कुलपति प्रो,. दीवान एस रावत की पहल पर अमेरिकन केमिकल सोसाइटी के विशेषज्ञों द्वारा समय-समय पर कुविवि के विद्यार्थियों को ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।  जिसको लेकर सोमवार को अमेरिकन केमिकल सोसाइटी की सीनियर करियर काउंसलर दीक्षा गुप्ता द्वारा ऑनलाइन माध्यम से विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के साथ संवाद किया गया। उनके द्वारा विद्यार्थियों के साथ वर्तमान वैश्विक अर्थव्यवस्था में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त को मजबूत करने के लिए आवश्यक कौशल विषय पर चर्चा की गई। सीनियर करियर काउंसलर दीक्षा गुप्ता द्वारा बायोडाटा समीक्षा, मॉक इंटरव्यू, लिंक्डइन प्रोफाइल समीक्षा और इंटर्नशिप परामर्श प्रदान करते हुए बताया कि जैसे-जैसे छात्र इंटर्नशिप के लिए तैयारी करते हैं, वे खुद को नौकरी बाजार के लिए भी तैयार कर रहे होते हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकाली जागरूकता रैली

कुलपति प्रो दीवान एस रावत ने बताया कि अमेरिकन केमिकल सोसाइटी जहाँ कुविवि के विद्यार्थियों को अकादमिक परामर्श प्रदान करेगी वहीं शोध एवं परास्नातक के छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाले प्रकाशनों हेतु परामर्श भी प्रदान करेगी जिससे विद्यार्थियों को उच्च-गुणवत्ता वाले शोध के उत्पादन हेतु प्रोत्साहित किया जा सके।

To Top

You cannot copy content of this page