नैनीताल। गुरुवार को नगर पालिका सभागार में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक और जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारियों ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वरोजगार व वित्तीय जागरूकता को लेकर भूमि सस्ता की तत्वाधान में दो दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न संस्थाओं की 40 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। आगे पढ़ें
उत्तराखंड ग्रामीण बैंक वित्तीय साक्षरता केंद्र प्रभारी बीडी नैनवाल ने बताया कि वर्तमान में स्वरोजगार के लिए आसान शर्तों में कई ऋण योजनाएं बैंक की ओर से संचालित की जा रही है। समूह के माध्यम से ऋण लेना और आसान हो जाता है। भूमि संस्था अध्यक्ष भावना पांडे ने समूहों और महिलाओं के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही महिलाओं से स्वरोजगार के लिए बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाने की अपील की।आगे पढ़ें
इस दौरान ईओ पूजा चंद्रा, सुरेश चंद्र नैनवाल, जितेंद्र राणा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।