शिक्षा

कुमाऊं विश्वविद्यालय की छात्रा का यूएस में हुआ चयन


नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के एमएससी की छात्रा सुपोंग स्नेला का चयन फुल ब्राइट नेहरू डॉक्टोरल रिसर्च फेलोशिप यूनिवर्सिटी ऑफ टेनेसी ,नोक्स विले यूएसए में हुआ है।सुपोंग ने 2021 में डीएसबी परिसर के रसायन विज्ञान विभाग से अकार्बनिक रसायन में एमएससी की तथा वर्तमान में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सिलचर असम से पीएचडी कर रही है।इम्सुलेम तथा ऑटिशी की पुत्री सुपोंग नागालैंड की रहने वाली है। उनके 11 पेपर पब्लिश हो चुके है जिनका न्यूनतम इंपैक्ट फैक्टर 4 तथा अधिकतम 11 है वो बायो फ्यूल में काम करेंगी।उनकी  सफलता पर प्रो चित्रा पांडे ,प्रो गीता तिवारी,प्रो.एबी मेलकानी.डॉ. गिरीश खर्कवाल सहित कूटा अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी,उपाध्यक्ष प्रो नीलू लोधियाल,डॉ.दीपक महासचिव डॉ. विजय कुमार, डॉ संतोष ,डॉ. दीपिका गोस्वामी ,डॉ. दीपाक्षी जोशी ने बढ़ाई एवम शुभकामनाएं दी है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग:नैनीझील में डूबती महिला की नाव चालक ने बचाई जान:देखे वीडियो
To Top

You cannot copy content of this page