शिक्षा

डीएसबी की छात्रा आस्था का असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ चयन

नैनीताल।कुमाउं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर के वाणिज्य विभाग की शोध छात्रा आस्था अधिकारी का लोक सेवा आयोग उत्तराखंड से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन होने पर वाणिज्य विभाग के प्राध्यापकों ने खुशी व्यक्त करते हुए आस्था को बधाई व शुभकामनाएं दी है।बता दे कि आस्था अधिकारी वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.अतुल जोशी के निर्देशन में शोध कार्य कर रही हैं,तथा यूजीसी के एसआरएफ पर चयनित है।उनकी इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो.दीवान एस रावत,प्रो.नीता बोरा शर्मा, डी एस डब्लू प्रो.संजय पंत, प्रो.ललित तिवारी,प्रो.अतुल जोशी,डॉ,आरती पंत,डॉ. विजय कुमार, डॉ.ममता जोशी,डॉ.निधि वर्मा,डॉ. हिमानी जलाल,डॉ.जीवन उपाध्याय,डॉ.विनोद जोशी, अंकिता आर्या,डॉ.तेज प्रकाश,डॉ.पूजा जोशी,रितिशा शर्मा,डॉ.गौतम रावत,पंकज भट्ट,प्रीति,सुबीय नाज, मीनू जोशी,अनिल ढैला,घनश्याम पालीवाल,विशन आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हरियाणा में मिली जीत पर भाजपा ने किया मिष्टान वितरण
To Top

You cannot copy content of this page