नैनीताल। वेंडर जोन चिन्हित करने को लेकर नगर पालिका काफी प्रयास कर रही है।गुरुवार को भी पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल सहित नगर पालिका कर्मचारियों ने न्यू पालिका बाजार आदि क्षेत्रों में वेंडर जोन के लिए भूमि की तलाश की। वही आज नगर पालिका सभागार में हर कारोबारियों के साथ वेंडर जोन के संबंध में एक बैठक का आयोजन भी किया जा रहा है।
अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने कहा कि लंबे समय से नैनीताल में वेंडर जोन चिन्हित नहीं है। जिसके चलते अधिकांश लोग पंत पार्क, मॉल रोड समेत आसपास के अन्य पर्यटक स्थलों पर अवैध रूप से फड़ लगा रहे हैं। फड़ लगाने वाले व्यवसाईयों को वेंडर जोन आवंटित करने के लिए बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शहर के सभी व्यवसाईयों, व्यापार मंडल समेत अन्य संगठनों के लोगों को आमंत्रित किया गया है। फड़ व्यवसाईयों के साथ बैठक के बाद सहमति के आधार पर सभी फड़ व्यवसाईयो को नगर पालिका द्वारा पूर्व में चिन्हित किए गए स्नोव्यू, बाराहा पत्थर, घोड़ा स्टैंड और तल्लीताल में चिन्हित वेंडर जोन में भेजा जायेगा।