कुमाऊँ

15 जून कैंची मेले की व्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम राहुल शाह ने ली बैठक

कैंची: 15 जून को कैंची धाम मंदिर में हर वर्ष भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें दूर दूर से भक्त बाबा के दर्शनों के लिए कैंची धाम पहुंचते है। कोरोना के चलते बीते वर्ष मेले का आयोजन नहीं हुआ था लेकिन इस वर्ष कैंची धाम में 15 जून को पूर्व की भांति मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए तहसील प्रशासन, पुलिस और मंदिर समिति व्यवस्थाओं में जुट चुकी है। 

शनिवार को कैंची धाम में स्थापना दिवस के अवसर आयोजित होने वाले मेले की व्यवस्थाओं को लेकर कोश्या कुटौली के उपजिलाधिकारी राहुल शाह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 15 जून को स्थापना दिवस के अवसर पर क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल आदि विषयों पर चर्चा की गई।

इस दौरान मंदिर समिति, पुलिस व प्रशासन ने निर्णय लिया कि भवाली से मंदिर आने वाले वाहनों को करीब 2 किमी पहले ही रोक दिया जाएगा। वहीं एसडीएम राहुल शाह ने प्राथमिकता से पार्किंगों का चयन, यातायात सुविधा के लिए जल्द स्थानों का निरीक्षण करने को निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल बैंक के सहयोग से रामलीला मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो का विधायक सरिता ने किया उद्धाटन

साथ ही एसडीएम ने कहा कि फायर ब्रिगेट, लाइटे और पेयजल व्यवस्था के लिए टैंकरों की सुविधा की जाए। एसडीएम शाह ने कहा कि पानी की गुणवत्ता की जांच कर ही श्रद्धालुओं को पिलाया जाए। नगर पालिका से कूड़ा उठाने को वाहन, मोबाइल शौचालय लगाने, व्यापारियों को दुकानों के पास कूड़ेदान रखने और मेडिकल टीम से एम्बुलेंस 24 घण्टे मौके पर तैनात रखने के लिए निर्देश दिए। 

साथ ही वन विभाग से कैंची धाम के आस पास से पिरूल हटाने के निर्देश दिए ताकि क्षेत्र में आज न लगे। वहीं मंदिर समिति, पुलिस से कहा कि मनचलों, अराजकतत्वों को मंदिर के आस पास नहीं आने दें। 

बैठक में सीओ प्रमोद साह, भवाली कोतवाल डी आर वर्मा, कोश्या कुटौली तहसीलदार मनीषा बिष्ट, खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार, भवाली पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा,  ईओ संजय कुमार, प्रदीप साह भयु, रेंजर मुकुल शर्मा, एसडीओ मनोज तिवारी,  निगलाट ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया,एआरएम मनोज दुर्गापाल आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page