
नैनीताल। एसडीएम नवाजिश खलीक ने मंगलवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र बजुन के दूधिला तोक का दो बार दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं को सुना।और पीड़ित परिवारों को 312000 की मुआवज़ा राशि मौके पर ही दी गई।एसडीएम ने बताया कि इस दौरान भूवैज्ञानिकों ने भी भूस्खलन क्षेत्र का दौरा किया,पूर्व इंजीनियर लोक निर्माण विभाग भी मौजूद थे तथा भूस्खलन को हटाने के लिए दो जेसीबी और डंपर लगाए गए हैं।वहीपरिवारों को पास के सुरक्षित स्थानों पर पहुँचा दिया गया है, प्रभावित परिवारों को किराया भी दिया जाएगा।वही डीएम वंदना के निर्देशो पर बुधवार को क्षेत्र में एक शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
