कुमाऊँ

भवाली में लकड़ी टाल का एसडीम राहुल साह ने किया निरीक्षण, करोड़ों की लागत से बनने वाले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व मल्टीस्टोरी पार्किग को लेकर दिए दिशा निर्देश

भवाली। भवाली में लकड़ी टाल के समीप बनाए जाने वाले शांपिग कोम्पलैक्स ओर मल्टीस्टोरी पार्किंग का कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ होने जा रहा है वहीं करोड़ों की लागत से बनने जा रही मल्टीस्टोरी पार्किंग व शापिंग कोम्पलैक्स के निर्माण को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट चुका है।आगे पढ़ें

इसी क्रम में उप जिलाधिकारी राहुल साह व नगर पालिका परिषद भवाली द्वारा लकड़ी टाल का स्थलीय निरीक्षण किया गया। साथ ही SDM राहुल साह ने विभागों को शांपिग कोम्पलैक्स ओर मल्टीस्टोरी पार्किंग का कार्य जल्द प्रारम्भ हो इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।आगे पढ़ें

वहीं पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि वर्ष 2011 से भवाली नगर के मुख्य बाजार स्थित लकड़ी टाल के समीप की लगभग 16 नाली भूमि पर एक बहुददेशीय भवन मल्टीस्टोरी पार्किंग शॉपिंग काम्प्लैक्स बनाये जाने की सर्वसम्मत मांग चली आ रही थी जिसे तात्कालीन जिलाधिकारी नैनीताल शैलेष बगोली ने अगस्त 2011 में गम्भीरता से लेते हुए प्रमुख सचिव शहरी विकास से भवाली नगर के लिये महत्वपूर्ण इस योजना को लेकर पत्राचार प्रारम्भ किया गया था। वहीं समय-समय पर नगर पालिका सामाजिक राजनीतिक संगठनों द्वारा भी लगातार अपने-अपने स्तर से उक्त भूमि पर शॉपिंग काम्प्लैक्स मल्टीस्टोरी पार्किंग की मांग उठाई जा रही थी व पत्राचार किया जाता रहा था वर्ष 2021 में नैनीताल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल द्वारा नगर की जाम की समस्या के निदान व नगर के समूचित विकास के लिये महत्वपूर्ण इस योजना को लेकर गम्भीरता से कार्यवाही प्रारम्भ की गई जिसमें राजस्व विभाग की टीम को लकड़ी टाल के समीप की भूमि का सर्वे कराकर राजस्व भू अभिलेखों से मिलान करते हुए लगभग 16 नाली भूमि की पैमाईस कराते हुए नवीन प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  इंसानियत की मिसाल नंदा देवी महोत्सव:डोला भृमण में मुस्लिम भाइयों ने भी की सेवा

इस दौरान तात्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा नैनीताल में आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्यमंत्री भवाली में मल्टी स्टोरी पार्किंग / शॉपिंग काम्प्लैक्स की घोषणा की गई। इन सभी संयुक्त प्रयासों को अमलीजामा पहनाते हुए वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उक्त पार्किंग हेतु 11 करोड़ 22 लाख की धनराशि जिला प्रशासन द्वारा उक्त कार्य के निर्माण के लिये बनाये गये आगणन के अनुरूप स्वीकृत की गई।आगे पढ़ें

पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि कार्यदायी संस्था कुमांऊ मण्डल विकास निगम द्वारा भवाली में मल्टी स्टोरी पार्किंग / शौपिंग काम्प्लैक्स के निर्माण के लिये 11 करोड़ 22 लाख की लागत की निविदा जारी कर दी गई है इधर जिला प्रशासन व नगर पालिका द्वारा उक्त भूमि पर जीर्ण शीर्ण हो चुके भवन जिस पर कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशु चिकित्शालय आदि विभागों को निर्माण के लिये उक्त स्थल खाली करने के लिये निर्देश जारी कर दिये गये हैं वहीं वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में उक्त विभागों की सांस्कृतिक मंच में व्यवस्था कर दी गई है ताकि पार्किंग शौपिंग काम्प्लैक्स निर्माण कार्य जल्द प्रारम्भ हो सके। पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि शौपिंग काम्प्लैक्स व पार्किंग का निर्माण कार्य नये वर्ष में अगले माह जनवरी के द्वितीय सप्ताह तक प्रारम्भ कर दिया जायेगा।आगे पढ़ें

इस दौरान पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा,अधिशासी अधिकारी संजय कुमार,लिपिक मनोज तिवाडी,इदर कपिल,व उघान विभाग,वन निगम आदि विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page