शिक्षा

स्काउट संस्था बेतालघाट द्वारा टोली नायक व द्वितीय सोपान शिविर का शुभारंभ

भारत स्काउट एवं गाइड जनपद नैनीताल के तहत ब्लॉक संस्था बेतालघाट द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज खैरना में 11 नवंबर 2022 को बेतालघाट ब्लॉक की वार्षिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता स्थल संयोजक के रूप मे प्रधानाचार्य मोहन चंद्र बजाज द्वारा की गई। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष के रूप मे उपस्थित एम सी बजाज, मुकेश मिश्रा, मनीष पंत आदि का  स्कार्फ अलंकरण कर स्वागत किया गया। 

बच्चों में नेतृत्व विकास हेतु टोली नायक एवं द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।

बैठक में ब्लॉक के विभिन्न प्रधानाचार्य व स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन द्वारा प्रतिभा किया। शिविर में बेतालघाट ब्लॉक के 6 विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। ब्लॉक स्काउट सचिव दीपा पांडे ने बताया कि शेष विद्यालयों का द्वितीय सोपान कैंप दूसरे चरण में बेतालघाट में प्रस्तावित किया गया है। बैठक व कैंप में बच्चों एवं अध्यापकों का उत्साह सराहनीय था। 

यह भी पढ़ें 👉  आदेश जारी 17 तक चलेगा मेला 19 तक करना होगा परिसर को पूरा खाली अन्यथा दो लाख का जुर्माना

बैठक मे प्रत्येक विद्यालय मे सक्रियता बढ़ाने हेतु आगामी माह में शिक्षकों हेतु होने वाले बेसिक कोर्स व बच्चों हेतु तृतीय सोपान कैंप में अधिक से अधिक सहभागिता करने पर सहमति बनी।

वार्षिक बैठक में दुर्गादत्त गुणवंत, पी के पांडे, संतोष कुमार सिंह,  प्रदीप मेहरा, कैलाश चंद्र जोशी,  मुकेश सिंह रावत,  राजेन्द्र कुमार जोशी, राकेश कुमार, ललित कुमार सिंह, गजेंद्र कुमार,  भारती भट्ट, लीला जोशी, दुष्यंत कुमार आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।

To Top

You cannot copy content of this page