जनपद नैनीताल के स्काउट मास्टर गौरीशंकर काण्डपाल के द्वारा इंटरनेशनल डे ऑफ पीस के लिए आयोजित की जा रही चार दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया है । उनके द्वारा ऑनलाइन माध्यम से इस सेमिनार में प्रतिभाग किया गया ।
इसके बारे में बताते हुए गौरीशंकर काण्डपाल कहते हैं कि, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राष्ट्रीय हेडक्वार्टर के द्वारा उत्तराखण्ड से उनका चयन मैसेंजर ऑफ पीस के रूप में किया गया है,जिसके तहत उनके द्वारा 3 मिनट के वीडियो संदेश को राष्ट्रीय सेमिनार में प्रदर्शित किया गया। इसके साथ ही साथ अपने विद्यालय एवं स्काउट्स के बच्चों के साथ किए जा रहे कार्यों एवं समाज में जन जागरूकता लाने वाले उनके प्रयासों एवं कार्यों के बारे में बताया गया।
इंटरनेशनल डे ऑफ पीस के लिए एशिया पेसिफिक रीजन के उत्तराखंड से चयनित प्रतिनिधि के रूप में गौरीशंकर कांडपाल के द्वारा द्वारा उत्तराखंड की कला और संस्कृति के संरक्षण के प्रति निभाए जाने वाले दायित्वों को भी रेखांकित किया गया। अपने स्काउट्स को स्काउटिंग से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों को सिखाने एवं उन्हें भविष्य के उत्तरदायित्व के लिए तैयार करने की संकल्पबद्धता को भी उनके द्वारा दोहराया गया ।
गौरीशंकर काण्डपाल के द्वारा उत्तराखंड की लोक संस्कृति से जुड़े गिरीश तिवारी गिर्दा के लोकप्रिय गीत को भी राष्ट्रीय वेबीनार में हुड़का और ढपली की थाप पर प्रतिभागियों के बीच प्रस्तुत किया। जिसकी उपस्थित गणमान्य अधिकारियों एवं प्रतिभागियों ने भूरी भूरी प्रशंसा की।