भारत स्काउट एवं गाइड जिला संस्था नैनीताल के तत्वावधान में सेंट पॉल स्कूल हल्द्वानी में पांच दिवसीय तृतीय सोपान शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बेला तो लिया द्वारा किया गया। प्रार्थना एवं ध्वजारोहण के उपरांत स्कार्फ अलंकरण कर अतिथियों का स्वागत किया गया।
उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया सहित विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मजहर नवाब, सेंट पॉल्स के प्रबंधक जीन रोलसटन, प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र शाह, प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह सहित जिला संगठन आयुक्त चंद्र लाल एवं सीमा सेन, प्रशिक्षण आयुक्त महेंद्र सिंह सैनी एवं काउंटर गाइडर जीतपाल, राजीव शर्मा, हरीश पाठक, डॉ हिमांशु पांडे, उमेश शर्मा, गौरी शंकर कांडपाल, गीता लोहनी, लीला जोशी, शबनम आदि सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रभारी शिक्षक उपस्थित थे।
प्रशिक्षण के प्रथम दिन टोली विभाजन, ध्वज शिष्टाचार, स्काउट नियम, प्रतिज्ञा एवं नोटबुक निर्माण सहित विभिन्न तकनीकी पक्षों पर जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव आर एस जीना द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में ओखलकांडा की गाइड एवं सैंट पाल के स्काउट गाइड की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही।