राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव 2022 एवं राज्य स्तरीय राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम का जनपद नैनीताल में आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम संयोजक मुख्य शिक्षा अधिकारी के एस रावत तथा एनपीआईपी राज्य समन्वयक सीमा त्रिवेदी तथा चेतना मिश्रा ने बताया कि, दिनांक 22 नवंबर को राज्यस्तरीय राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें जनपद स्तर पर निबंध, रोल प्ले, लोकनृत्य प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा, जिसमें 200 प्रतिभागी बच्चे राज्य के समस्त 13 जनपदों से प्रतिभाग करेंगे।
जिला विज्ञान समन्वयक डॉ दिनेश जोशी ने बताया कि, 23 नवंबर से 26 नवंबर 2022 तक राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन खालसा नेशनल गर्ल्स इंटर कॉलेज हल्द्वानी में किया जाएगा, जिसमें विज्ञान मेला, विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान ड्रामा की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा,550 प्रतिभागी बच्चे एवं 150 मार्गदर्शन एवं सहयोगी शिक्षक प्रतिभाग करेंगे ।
डॉ० दिनेश जोशी ने आगे कहा कि, संपूर्ण कार्यक्रम में आवास एवं भोजन की समुचित व्यवस्था की जा रही है ।
स्थानीय विद्यालय विज्ञान प्रदर्शनी एवं अन्य कार्यक्रमों को देखने के लिए कार्यक्रम स्थल में विजिट कर सकते हैं।
राज्य विज्ञान महोत्सव के सफल आयोजन में जिला विज्ञान समन्वयक डॉ दिनेश चंद्र जोशी, प्रदीप जोशी, हेम त्रिपाठी, हेमंत डुंगराकोटी, हेम जोशी,शंकर बोरा, गोपाल बोरा, पुरुषोत्तम बिष्ट, गौरीशंकर काण्डपाल, डॉ कन्नू जोशी सहयोग कर रहे हैं।