नैनीताल। 24 दिसंबर को होने जा रहे छात्रसंघ चुनाव के लिए डीएसबी परिसर में मंगलवार को नामांकन पत्रों की विक्री की गई,साथ ही प्रत्याशियों ने जमकर प्रचार प्रसार व शक्ति प्रदर्शन किया। आगे पढ़े
मंगलवार को अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी शुभम बिष्ट व सचिव प्रत्याशी प्रिंस गढ़िया द्वारा शक्ति प्रदर्शन किया।बता दे कि अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के मोहित पंत,निर्दलीय शुभम कुमार व शुभम बिष्ट के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है।जबकि सचिव पद पर प्रिंस गढ़िया व राहुल नेगी तथा उपसचिव पद पर देवराज चौधरी, गौरव जोशी व कुनाल कुमार के बीच मुकाबला होने जा रहा है।जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए संतोष कुमार,छात्र उपाध्यक्ष निशांत कुमार तथा छात्रा उपाध्यक्ष कंचन भट्ट ने एकमात्र नामांकन पत्र खरीदा है।आगे पढ़ें
प्रत्याशियों के साथ पुलिस प्रशासन ने की बैठक….चुनाव प्रक्रिया को लेकर डीएसबी परिसर प्रशासन के साथ साथ पुलिस प्रशासन ने संभावित उम्मीदवारो से संवाद किया तथा लिंगदोह समिति के चुनाव संबंधी नियमों को समझाया। इस दौरान सीओ विभा दीक्षित,थानाध्यक्ष मल्लीताल प्रीतम सिंह ,थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहिताश सागर ने विद्यार्थियों को निर्देशित किया। सीओ सिटी ने कहा कि छात्र संघ चुनाव के दृष्टिगत परिसर तथा इसके आसपास धारा144 लागू कर दी गई है,इसका उल्लघंन करने वालो पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी उन्होंने कहा वैध परिचय पत्र के बिना किसी भी विधार्थी को मत देने का अधिकार नहीं होगा साथ ही परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।आगे पढ़ें
8 पदों के लिए 16 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री।अध्यक्ष पद के लिए मोहित पंत,शुभम बिष्ट व शुभम कुमार,छात्रा उपाध्यक्ष कंचन भट्ट,छात्र उपाध्यक्ष निशान्त कुमार बाल्मिीकी,सचिव प्रिंस गड़िया,राहुल नेगी,सांस्कृतिक सचिव सिमरन पांडे,संयुक्त सचिव देवराज सिंह,गौरव जोशी व कुनाल कुमार आर्या,कोषाध्यक्ष सन्तोष कुमार आर्या,विश्वविद्यालय प्रतिनिधि दीपक दास,स्वाती जोशी,संकाय प्रतिनिधि कला कार्तिक सिंह रावत व विज्ञान सुमित मौर्या ने नामांकन पत्र खरीदे।