चुनाव

छात्रसंघ चुनाव डीएसबी परिसर:कोषाध्यक्ष व अध्यक्ष प्रत्याशी गोयल का नामांकन निरस्त,अब अध्यक्ष पद के लिए होगा त्रिकोणीय मुकाबला

नैनीताल। डीएसबी परिसर में आगामी 7 नवंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन पत्र प्रत्याशियों की ओर से जमा किए गए। इस दौरान कोषाध्यक्ष के पद पर प्राप्त हुए करन कुमार के एकमात्र आवेदन को लिंगदोह समिति की सिफारिश के आधार पर प्रत्याशी की उम्र अधिक होने के कारण निरस्त कर दिया गया। जिसके चलते अब कोषाध्यक्ष का पद कार्यकारिणी में रिक्त रहने की संभावनाएं बन गई हैं। इसके अलावा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मोहित गोयल के नामांकन को भी कमेटी ने अस्वीकार किया। इसमें भी आयु सीमा को मुख्य कारण बताया गया। जबकि विज्ञान प्रतिनिधि के रूप में प्राप्त एकमात्र आवेदन को विभाग के अधीन नहीं होने के कारण निरस्त करने की कार्रवाई की गई। संबंधित आवेदन एग्रीकल्चर विभाग से जुड़े छात्र का था। नियमों के आधार पर एग्रीकल्चर अपने आप में एक अलग विभाग है,जोकि विज्ञान संकाय के अधीन नहीं है।आगे पढ़ें किस किस ने किया नामांकन

अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उत्कर्ष बिष्ट

नामांकन प्रक्रिया में अध्यक्ष पद के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से उत्कर्ष बिष्ट,निर्दलीय मोहित बिष्ट तथा एनएसयूआई से रोहित जोशी ने नामांकन किया। उपाध्यक्ष छात्रा पद के लिए हेमा रौखोला तथा प्रियांशी चंदोला एवम छात्र उपाध्यक्ष के लिए प्रखर श्रीवास्तव व रोहन शाही ने नामांकन जमा किया। सचिव पद के लिए  अभिषेक बिष्ट तथा हिमाशु मेहरा जबकि संयुक्त सचिव के लिए तुषार भंडारी,सूर्य कमल एवम विक्रम सिंह सोटियाल ने नामांकन किया। संस्कृति सचिव पद के लिए आकांक्षा खनायत, विभोर भट्ट तथा नामांकन किया। कोषाध्यक्ष के लिए करन कुमार,विश्विद्यालय प्रतिनिधि के लिए भावेश सिंह सोटियाल संकाय प्रतिनिधि में  कृषि विज्ञान वर्ग से विष्णु कुमार शर्मा तथा कला वर्ग से पवन कुमार टम्टा ने नमाकन पत्र  जमा  किया। प्रो.नीता बोरा मुख्य चुनाव अधिकारी तथा निदेशक डी एस बी परिसर नैनीताल ने कहा कि छात्रों की सुविधा के लिए दिनांक 5नवंबर ,2023 दिन रविवार को परिसर यथावत खोला जाएगा जिसमे प्रवेश प्रक्रिया चलेगी।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  विधायक सरिता ने की 7 नंबर रामलीला कमेटी को पांच लाख रुपये देने की घोषणा
अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करते रोहित जोशी व मोहित बिष्ट

चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने में परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत, प्रॉक्टर प्रो. एचसीएस बिष्ट, चुनाव अधिकारी प्रो. अतुल जोशी, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. राजीव उपाध्याय, डॉ. पूजा जोशी, डॉ. प्रभा पंत, डॉ. अंकिता आर्या, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. जीवन उपाध्याय, डॉ. हिमानी कार्की, डॉ. भूमिका प्रसाद आदि जुटे रहे।

To Top

You cannot copy content of this page