बेतालघाट। 15 अगस्त आजादी के 75वीं वर्ष गांठ के अमृत महोत्सव के मौके पर अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा ने अनुसूचित बाहुल्य ग्राम ओडाबासोट के प्राथमिक विद्यालय और प्राथमिक उच्चतर विद्यालय में ध्वजा रोहण किया।तथा राईका उचाकोट में बतौर अतिथि दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत तथा देश भक्ति गीतों से पूरा कार्यक्रम में मौजूद लोगो को अमर शहीदों की याद दिला दी।
राजकीय इण्टर कॉलेज उचाकोट के प्रधानाचार्य ने उपाध्यक्ष के विद्यालय में किए विकास कार्यों की सराहना की साथ ही विद्यालय में भूमि के अभाव होने के कारण स्कूल में होने वाले कार्यक्रमों के लिए उचित प्रांगण निर्माण की माँग रखी।
राज्य मंत्री पी सी गोरखा ने अपने संबोधन में भारत माता की जय के नारो के साथ देश के वीर सपूतों को याद किया। भारत के आज़ादी में अनेक महान विभूतियों के वलिदान को याद कर कहा हमको यह आजादी बहुत मुश्किलों से मिली हैं। जिसे हमको कभी नही भूलना चाहिए।
इस दौरान ओडाबासोट प्राथमिक उच्चतर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री देवी दत्त रिखाड़ी,अनोपसिह जलाल, राजकीय इण्टर कालेज उचाकोट प्रधानाचार्य मनजित सिंह, प्रबंध समिति के अध्यक्ष आशा देवी मोहन राम,नरसिंह बोहरा,कैलाश आर्या, प्रताप चन्द्र आदि मौजूद रहे।